प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी के बेड़े में बड़ा बदलाव किया गया है। कार्मिक विभाग ने तीस आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिनमें वो अधिकारी भी शामिल है जिन्हें सीएम गहलोत ने एक दिन पहले कामकाज में लापरवाही को लेकर फटकार पिलाई थी। इसके साथ छह आईएएस को अपने विभाग के साथ अन्य विभागों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
तबादला सूची में सचिवालय से लेकर जिलों तक बड़ा फेरबदल किया गया है। खास बात ये है कि जिन आईएएस को सीएम गहलोत के एक दिन पहले ही सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डांट पिलाई थी, उनका भी तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार का तबादला ग्रामीण विकास विभाग में एसीएस के पद पर किया गया है। उनकी जगह राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया गया है। अभय कुमार की जगह आनंद कुमार अब गृह विभाग संभालेंगे। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नवीन महाजन का तबादला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे वैभव गालरिया को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के कलेक्टर बदले गए हैं। टी. रविकांत को प्रसारण निगम के एमडी से अब मेडिकल एजुकेशन के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। भानु प्रकाश ऍटरू को अब गृह विभाग के सचिव के पद पर लगाया है, अब तक उनके पास एडीशनल चार्ज था। नीरज के पवन के पास अब केवल संभागीय आयुक्त बीकानेर का पद ही रहेगा, उनसे उपनिवेशन आयुक्त का पद वापस ले लिया है।
अंतर सिंह नेहरा का का श्रम आयुक्त के पद से तबादला करके जयपुर संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया है। नेहरा साल भर पहले जयपुर में कलेक्टर थे। रीट विवाद के बाद उनका तबादला किया गया था। गंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार का हनुमानगढ़ तबादला किया है। हनुमानगढ़ कलेक्टर नथमल डिडेल को रोडवेज एमडी के पद पर लगाया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव लक्ष्मीनारायण मंत्री को डूंगरपुर कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी है। प्रतापगढ़ कलेक्टर सौरभ स्वामी को श्रीगंगानगर कलेक्टर के पद पर लगाया है। डूंगरपुर कलेक्टर इंद्रजीत यादव को अब प्रतापगढ़ भेजा गया है।