रेलवे अस्पताल कानपुर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी डॉ संजीव कुमार हांडू को सौंपी गई है। अभी तक यह पद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रेखा यादव संभाल रही थीं। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि डॉ संजीव कुमार हांडू ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, कश्मीर से अपनी एमबीबीएस की ट्रेनिंग की है। उन्होंने अपनी परास्नातक की डिग्री बीएचयू वाराणसी से हासिल की है।
बताया कि हांडू ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा प्रदान की है। सन 1994 में मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर से अपनी प्रथम पोस्टिंग के उपरांत उन्होंने सन 1996 से 2001 तक केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में अपनी सेवा दी है। इसके बाद उन्होंने मंडल चिकित्सालय प्रयागराज व केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में भी विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की है।
हांडू पिछले सात वर्षों से केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में चीफ फिजीशियन के पद पर कार्यरत रहे। वह पिछले दो वर्षों से उत्तर मध्य रेलवे व केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज के कोविड नोडल अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।
बता दें कि, डॉ संजीव कुमार हांडू ने बीती शाम बुधवार को कानपुर रेलवे अस्पताल पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। चार्ज संभालते हुए उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता रेलवे कर्मचारियों व अफसरों की बेहतर सेहत रखने और इलाज का है, इसके लिए वह जो भी संभव कदम होंगे, उठाएंगे।