Search
Close this search box.

बढ़ता जा रहा तापमान, पांच जून तक बारिश के आसार नहीं

Share:

प्रतिकात्मक फोटो

मौसम फिर बेरूखी दिखाता जा रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आर्द्रता के कारण उमस भी काफी बढ़ गयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पांच जून तक बारिश होने की संभावना भी नहीं दिख रही। इस कारण तापमान में गिरावट के कोई आसार नहीं हैं। गुरुवार को भी सुबह 11 बजे ही झांसी का तापमान 36.4 डिग्री तक पहुंच गया था।

मौसम विभाग के अनुसार आंधी की संभावनाएं तो बन रही हैं लेकिन पांच जून तक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती। इस कारण मौसम और शुष्क होगा। अभी आर्द्रता कई जगहों पर ज्यादा है। इस कारण उमस भरी गर्मी दिख रही है लेकिन आगे शुष्क होता जाएगा।

गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे तक प्रयागराज का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 31.2, बरेली का 31.6, फुर्सतगंज का 33.6, गोरखपुर का 32.2, झांसी का 36.4, लखनऊ का 32, मेरठ का 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

वहीं आर्द्रता प्रयागराज का 46 प्रतिशत, बहराइच का 71 प्रतिशत, बरेली का 31.6 प्रतिशत, फुर्सतगंज का 52 प्रतिशत, गोरखपुर का 63 प्रतिशत, झांसी का 29 प्रतिश, लखनऊ का 66 प्रतिशत और मेरठ की आर्द्रता 44 प्रतिशत बनी हुई है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news