Share Market Opening Bell: बुधवार के अवकाश के बाद आज यानी भाई दूज के दिन शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 248 अंकों की उछाल के साथ 59792 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 115 अंक ऊपर 17771 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 363 अंकों की बढ़त के साथ 59907 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 17765 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में एसबीआई लाइफ, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत घटा
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) का 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.69 प्रतिशत घटकर 130.71 करोड़ रुपये रह गया।
सीजीसीईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि मांग में कमी के कारण उसके मुनाफे में कमी आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 158.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
हालांकि, कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 22.7 प्रतिशत बढ़कर 1,699.50 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,385.12 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में 31.57 प्रतिशत बढ़कर 1,564.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,189.09 करोड़ रुपये था।