Search
Close this search box.

66 रुपये पर जा सकता है यह मल्टीबैगर स्टॉक, अभी बेहद सस्ता मिला रहा शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो

Share:

Stock To Buy: अगर आप कम कीमत के शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप मुंबई बेस्ड बैंक के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे है। सितंबर तिमाही में मजबूत रिपोर्ट के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक (IDFC First Bank share) में तेजी की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 56.50 रुपये पर है। Phillip Capital ने इस शेयर पर 66 रुपये का टारगेट दिया है। जो मौजूदा स्तरों से 15% ज्यादा है।

चार महीने में 100% से ज्यादा का मुनाफा

IDFC फर्स्ट के शेयरों में शानदार खरीदारी की भावना देखी गई। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4 महीने से अधिक की अवधि में 100% से अधिक लाभ के साथ मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है। सोमवार को मुहूर्त के कारोबार के दौरान, आईडीएफसी फर्स्ट के शेयरों ने बीएसई पर 59.40 रुपये के नए 52-वीक के हाई पर गए।

साल-दर-साल में आईडीएफसी फर्स्ट के शेयर दलाल स्ट्रीट पर 17.5% से अधिक बढ़ गए हैं। इस साल 22 जून को दर्ज किए गए ₹28.95 के अपने 52-वीक के निचले स्तर से आईडीएफसी फर्स्ट के शेयर लगभग 4% अधिक 101.5% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सितंबर तिमाही में बंपर फायदा

IDFC फर्स्ट बैंक की Q2FY23 संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹152 करोड़ की तुलना में ₹556 करोड़ का मुनाफा हुआ। वहीं, शुद्ध ब्याज आय (NII) वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में 32% बढ़कर 3,002 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2012 की दूसरी तिमाही में 2,272 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 5.98% हो गया, जो कि Q2FY22 में 5.83% और Q1FY23 में 5.89% था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news