सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति में 42.80 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। वे 123 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनियाभर के रईसों में चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह मुकेश अंबानी, शिव नाडर, अजीम प्रेमजी, राधाकृष्ण दमानी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप संघवी और साइरस पूनावाला की संपत्ति भी बढ़ी।
दिवाली के दिन सोमवार को देश के शेयर बाजारों में मुहूर्त सौदे हुए वहीं, अमेरिकी बाजार में पूरे दिन सामान्य काम हुआ। भारत के 10 शीर्ष उद्योगपतियों ने इस दौरान अच्छी कमाई की वहीं, दुनिया के सबसे अमीर व अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क को झटका लगा। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर दाम में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई।
सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति में 42.80 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। वे 123 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनियाभर के रईसों में चौथे स्थान पर रहे। इसी तरह मुकेश अंबानी, शिव नाडर, अजीम प्रेमजी, राधाकृष्ण दमानी, लक्ष्मी मित्तल, दिलीप संघवी और साइरस पूनावाला की संपत्ति भी बढ़ी। अंबानी की संपत्ति 28.40 करोड़ डॉलर बढ़ी, जबकि शिव नाडर ने 8.75 करोड़ डॉलर कमाए। इसी तरह विप्रो के अजीम प्रेमजी ने 8.90 करोड़ डॉलर तो डीमार्ट वाले राधाकृष्ण दमानी ने 6.70 करोड़ डॉलर कमाए।