Search
Close this search box.

आज दोस्तों के लिए बनाएं मसाला आलू कॉर्न चाट, चटकारे ले कर खाएंगे

Share:

: Masala Aloo Corn Chaat Recipe: आज दोस्तों के लिए बनाएं मसाला आलू कॉर्न चाट, चटकारे  ले कर खाएंगे - friendship day sunday special masala aloo corn chaat lunch  evening snacks method in

 

7 अगस्त यानी आज भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. आज संडे भी है यानी डबल मजा. आज अगर आपने अपने दोस्तों को घर पर बुलाया है तो आप उनके लिए कुछ खास, चटपटा और मजेदार बना सकते हैं. खाते-खाते पुराने किस्से कहानियां सुना सकते हैं.

आज के दिन को यादगार बनाने के साथ-साथ मुंह का जायका भी बढ़िया करें. आप आज मसाला आलू कॉर्न चाट बनाएं. बच्चों को भी ये डिश बहुत पसंद आएगी. इसे बनाना बहुत आसान है. जानिए, इसकी आसान रेसिपी.

मसाला आलू कॉर्न चाट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 2 उबले हुए आलू
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 बारीक कटा टमाटर
  • बारीट कटा हरा धनिया
  • 2 कप उबले हुए कॉर्न
  • आधा चम्मच जीरा पाउडर
  • आधा चम्मच चाट मसाला
  • आधा छोटी चम्मच काला नमक
  • 1 चम्मच नींबू रस
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • बटर

मसाला आलू कॉर्न चाट बनाने का तरीका

मसाला आलू कॉर्न चाट बनाने के लिए सबसे पहले आलू और कॉर्न को अलग-अलग उबाल लें. उबले हुए आलू ठंडे हो जाएं तो उन्हें छील कर टुकड़ों में काट लें. आप चाहें तो चाट में बिना तले आलू भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें तेल में गोल्डन कलर का होने तक तल लें. अगर आप आलू को तल रहे हैं तो उबालना जरूरी नहीं है. कॉर्न उबालते टाइम पानी में नमक जरूर डालें.

सके ऊपर नींबू का रस जरूर निचोड़ें. आप ऊपर से हरी चटनी या इमली की चटनी भी मिक्स कर सकते हैं. ये डिश बच्चों को भी पसंद आती है और इसे आसानी से कम समय में कोई भी बना सकता है. इसे एक बार जरूर ट्राई करें.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news