ठाणे जिले में एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) ने शिकायत कर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामण्डल बारवीं बांध ( डेम ) विभाग के उपकार्यकारी इंजीनियर 55 वर्षीय संजय नाथूराम माने से गहन पूछताछ कर रही है।
ठाणे एसीबी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि शिकायतकर्ता सिविल कॉन्ट्रेक्टर है । उन्होंने अंबरनाथ में बारवी बांध के विश्रामगृह और उपविभाग कार्यालय की साफ सफाई का काम किया था । इसके बाद साफ सफाई का बिल जो 2 लाख 20 हजार 326 रुपये का था ,इसे स्वीकृत करने के लिए संबंधित उपकार्यकारी अभियंता संजय माने से अनुरोध कर रहे थे। इस बिल को पास करने के लिए इंजीनियर संजय माने 78 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी । इसकी शिकायत सिविल कांट्रैक्टर ने एसीबी नवीमुंबई स्थित कार्यालय में की थी। इसी आधार पर एसीबी टीम ने जाल बिछाकर संजय माने को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।