त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने दिल्ली और भागलपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
04036 दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से 09:00 बजे प्रस्थान करेगी। 28.10.2022 को 07:00 बजे भागलपुर पहुँचने के लिए। फिर अगले दिन। 04035 भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस भागलपुर से 09:45 बजे प्रस्थान करेगी। 29.10.2022 को 06:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। फिर अगले दिन।
उपरोक्त विशेष ट्रेन मार्ग में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (04035) की बुकिंग 19.10.2022 से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस किराए के अलावा, विशेष शुल्क वसूल किया जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलब्य चक्रवर्ती ने दी है।