गंभीरावस्था में वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती है युवती
– तीन दिन पहले नौशाद नाम के युवक पर जान से मारने का लगा था आरोप
रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का उदार चेहरा एक बार फिर सामने आया है। नौशाद नाम के युवक द्वारा की गई क्रूरता के कारण वाराणसी स्थित अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही युवती की मदद के लिए उमाशंकर सिंह आगे आए हैं। उन्होंने अस्पताल में अपने सहयोगियों को भेजकर न सिर्फ तात्कालिक रूप से पचास हजार की आर्थिक मदद की है, बल्कि उसके इलाज का पूरा खर्च वहन की करने की भी जिम्मेदारी ली है।
किनगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शुक्रवार की शाम मेला देखने गई थी। शनिवार सुबह लहूलुहान अवस्था में वह पायी गई थी। उसे पहले जिला अस्पताल फिर वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया था, जहां वह गंभीर हालत में मौत से जूझ रही है। इस मामले में पड़ोस के गांव के युवक नौशाद पर आरोप लगा है कि उसी ने युवती को जान से मारने का प्रयास किया। युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी जैसे ही रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह को मिली, उन्होंने फौरी तौर पर आर्थिक मदद की।
उमाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया जैसे जनपद को भी कभी-कभी कुछ कुकर्मियों की वजह से शर्मशार होना पड़ता है। क्योंकि अभी नगरा थाना क्षेत्र की जिस घिनौनी घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है, उसने हम बलियावासियों को शर्मशार करके रख दिया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना से मेरा मन बहुत आहत है। प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया है। वहीं पीड़ित बेटी के इलाज के लिए 50 हजार रुपये की मदद के साथ ही न्याय की लड़ाई में पूरी मजबूती से उनके साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया। बेटी के इलाज में लगने वाले पूरे खर्च को मैं निजी तौर पर स्वयं वहन भी करूंगा।