कार पर सवार होकर परिवार के सभी लोग इलाज के लिए कानपुर जा रहे थे
– मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
= जिले सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मिहोली के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस के समीप तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे जा रही पार्सल गाड़ी से जा टकराई। हादसे में बेटी समेत दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के साथ एसपी ने घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल भर्ती कराते हुए जांच पड़ताल की। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए घायलों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि मैनपुरी जिला के करहल रोड निवासी संतोष गुप्ता पुत्र रामस्वरूप की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। संतोष को कानपुर दिखाने के लिए उनकी पत्नी किरन, पुत्री आरती, रेनू और आकाश वैगनआर कार के जा रहे थे। जैसे ही कार औरैया जिले के हाईवे रोड मिहोली के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर आगे जा रही पार्सल गाड़ी से टकरा गई। हादसे में आरती, संतोष व किरन की मौके पर मौत हो गई, जबकि आकाश, रेनू गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और राहत कार्य कराते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।