Search
Close this search box.

परिवार का विरोध झेल एक्टिंग की दुनिया में आई थीं सिमी ग्रेवाल, रानी मुखर्जी से है खास रिश्ता

Share:

Simi Garewal
हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशाली अदाकाराओं में शुमार सिमी ग्रेवाल आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। सिमी ने कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। दिलचस्प बात यह है कि सिमी के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाएं। लेकिन, सिमी के आगे किसी की नहीं चली। सिमी ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए कई फिल्मों में बोल्ड सीन भी फिल्माए। सिमी ने 60 और 70 के दशक की कई अहम फिल्मों में काम किया। हालांकि, फिलहाल सिमी फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। आइए जानते हैं सिमी के फिल्मी करियर के बारे में…
Simi Garewal

इंग्लैंड में की पढ़ाई
सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमी ने पांच साल की उम्र में ‘आवारा’ फिल्म देखी थी, इसके बाद से ही उनके भीतर सिनेमा को लेकर एक अलग जुनून छा गया। हालांकि, घरवाले चाहते थे कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। इसी वजह से सिमी को पढ़ाई के लिए अपनी बहन के साथ इंग्लैंड भेज दिया गया था। सिमी ने पढ़ाई पूरी की और फिर अपने एक्टिंग के पैशन को पूरा करने में लग गईं। उनकी पहली फिल्म इंग्लिश में थी जो कि 1962 में आई थी और उसका नाम ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ था। इसके बाद सिमी को पहला ब्रेक फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ से मिला जिसमें उनका छोटा सा रोल भी काफी प्रभावशाली था। सिमी को सही मायनों में पहचान 1965 में रिलीज हुई फिल्म ‘तीन देवियां’ से मिली।

Simi Garewal

‘मेरा नाम जोकर’ ने बदली किस्मत
सिमी को ‘दो बंधन’, ‘साथी, ‘मेरा नाम जोकर’ और विवादित फिल्म ‘सिद्धार्थ’ के लिए याद किया जाता है। फिल्म ‘कर्ज’ में नेगेटिव रोल में सिमी सबकी नजर में आ गईं। फिल्मों के अलावा सिमी अपने चैट शो ‘रोंदेवू विथ सिमी ग्रेवाल’ के लिए भी मशहूर हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान सिमी ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए जिन्होंने हर तरफ सनसनी मचा दी थी। वे उस दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्री थीं। 1970 में आई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ ने सिमी की किस्मत बदल दी। फिल्म में सिमी का रोल इतना लंबा तो नहीं था, लेकिन वो कहानी के आधार बिंदु पर घूमती थीं। खेत में कपड़े बदलने का उनका सीन हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित बोल्ड दृश्यों में से एक माना जाता है।

Simi Garewal

नवाब पटौदी से चला था अफेयर!
सिमी ग्रेवाल की निजी जिंदगी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक जमाने में सिमी को नवाब मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हो गया था। लेकिन, बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए और दोनों की शादी नहीं हो पाई। मंसूर अली खान पटौदी ने जहां शर्मिला टैगोर को अपनी जीवनसंगिनी बना लिया, वहीं मंसूर से रिश्ता टूटने के बाद सिमी ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की, लेकिन ये रिश्ता टिक नहीं पाया और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।

Simi Garewal

रानी मुखर्जी से है यह रिश्ता
सिमी दिवंगत फिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा की कजिन हैं। दरअसल, सिम्मी की मां और पामेला चोपड़ा के पिता महिंदर सिंह भाई-बहन थे। पामेला की शादी यश चोपड़ा से हुई। यश चोपड़ा रिश्ते में सिमी ग्रेवाल के जीजा लगते थे। वहीं यश चोपड़ा और पामेला के बेटे आदित्य चोपड़ा की सिमी मौसी लगीं। आदित्य चोपड़ा की शादी रानी मुखर्जी से हुई है। रिश्ते में सिमी ग्रेवाल रानी मुखर्जी की मौसी साल लगती हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news