अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है हाथों की सफाई
जिले के विभिन्न प्रखंडो मे आज हैंड वाशिंग डे के मौके पर आंगनबाडी सेविका और सहायिकाओ ने घर-घर जाकर बच्चो के बीच स्वच्छता का संदेश देते हुए हाथों के अच्छी तरह सफाई करने के बारे में बताया।साथ ही उन्हें अपने घर के आस-पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश भी दिया।
आईसीडीएस के डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि आईसीडीएस निदेशक के पत्र के आलोक में 15 अक्टूबर को जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों के बीच हाथों की साफ-सफाई के तौर तरीके सिखाए जाने का कार्यक्रम आयोजित किये गये।ताकि बच्चो में हाथों की सफाई की आदत डालकर उन्हे विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाया जा सकें।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने के बच्चों को साबुन से अच्छे ढ़ंग से हाथों की साफ- सफाई के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही उनके अभिभावकों को भी बताया गया कि शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां हाथों की गंदगी एवं सही ढंग से उनकी साफ-सफाई नहीं करने के कारण होती है।
ढ़ाका सीडीपीओ तेज कुमारी व रक्सौल सीडीपीओ रीमा कुमारी तथा तुरकौलिया सीडीपीओ माधुरी कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है। इसके अलावा भी समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिये।उक्त बातें बचपन से ही घर परिवार व आंगनबाड़ी में बताई जानी चाहिए। कोरोना काल में भी स्वस्थ रहने के लिए हाथों को साफ रखना बहुत जरूरी है। हाथों की साफ-सफ़ाई से ही हम डायरिया,टायफाइड जैसे कई रोगों से बच सकते हैं।
आईसीडीएस की डीसी अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसलिए हाथों की सफाई रखते हुए खाना बनाना, खाने के बर्तन का साफ़ होना, खाने एवं खाना बनाने से पहले हाथों की सफाई आदि जरूरी है, क्योंकि ये सभी हमारे पोषण को भी प्रभावित करते हैं।