स्टेशन से गांधी स्मारक होते नगर थाना,मीनाबाजार और सदर अस्पताल की ओर जाने वाली अतिव्यस्त मार्ग के दोनों किनारे पर सूख चुके मोहगनी के पेड़ किसी बड़े हादसा होने का संकेत दे रही है।
उल्लेखनीय है कि उक्त विशालकाय पेड़ ब्रिटिश काल में ही लगाये गये थे।जिसमे कई पेड़ कालांतर में रख रखाव और बेहतर प्रबंधन के अभाव में सूख गये।वही इन सूखे के पेड़़ो की टहनियाँ जो सड़क की ओर लटक रही है।वो कब सड़क या यहां आस पास अवस्थित घरों और दुकानों पर गिर कर भीषण हादसा कर दे कहा नहीं जा सकता।
स्थानीय दुकानदार अमित तिवारी ने बताया कि गत दिनों सूखे पेड़ की एक टहनी टुटकर एक चलती कार पर गिर गयी थी।जिसमे कोई घायल तो नहीं हुआ,लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वही एक अन्य दुकानदार पंचम पटेल ने बताया कि हमलोगो ने कई बार जिला परिषद और वन विभाग से गुहार लगाया कि दुर्घटना संभावित इन सूखे पेड़ो को यहां से हटाकर नये हरे वृक्ष लगाया जाय लेकिन अब तक कोई कारवाई नही हो पायी।
स्थानीय नागरिक हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि यह मार्ग बापूधाम मोतिहारी स्टेशन की ओर जाने वाली अतिव्यस्त मार्ग है।साथ ही इस मार्ग पर ही गाँधी स्मारक,नगरथाना के साथ जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय व प्रधान डाकघर भी स्थित है जिससे इस मार्ग पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है।ऐसे मे इन सूखे पेड़ो की टहनियाँ कब गिरकर भीषण हादसा कर दे,कहा नही जा सकता।स्थानीय नागरिक इस मामले को लेकर डीएम को आवेदन देने की तैयारी के साथ फिलहाल इन सूखे पेड़ो की दहशत के साये में रहने चलने को मजबूर है।