फरार चल रहे जनपद महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक (निलंबित) मणिलाल पाटीदार ने शनिवार को लखनऊ में एडीजे-9 की कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया। उनकी तलाश में पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीमें लगी थीं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में पूरी तरह से नाकाम रही थी।
2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार जिस समय महोबा में पुलिस अधीक्षक थे तो उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। इस संबंध में वहां के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी का सात सितम्बर 2020 को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एसपी पाटीदार पर गंभीर आरोप लगाए थे। नौ सितम्बर 2020 को इंद्रकात की लाश कार में संदिग्ध हालात में मिली थी। मामले की जांच कर रही एसआईटी दल ने पाटीदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी ठहराया था। उन पर मुुकदमा दर्ज हुआ तो वे फरार हो गए।
कोर्ट ने पाटीदार को भगोड़ा घोषित कर दिया। जिसके बाद उन पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। उसकी सम्पत्ति को भी कुर्क करने के आदेश दिए थे। कोर्ट में हाजिर न होने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। इस मामले में आज उन्होंने लखनऊ में एडीजे-9 की कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया।