Search
Close this search box.

गुलाब लस्सी रेसिपी

Share:

Gulab Lassi Recipe: वजन कम करने के साथ-साथ एसिडिटी की समस्या को भी दूर करती  है गुलाब लस्सी, जानें इसकी रेसिपी,gulab lassi recipe good for weight loss  and Acidity in summer in

गुलाब जल और ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियों से बनी स्वादिष्ट लस्सी पीने में बेहद ही स्वाद लगती है.
कुल समय10 मिनट
तैयारी का समय05 मिनट
पकने का समय05 मिनट
कितने लोगों के लिए2
आसान
गुलाब लस्सी की सामग्री300 gms सादा दही50 ग्राम चीनी100 ml (मिली.) पानी1 गुलाब जल10-15 गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब लस्सी बनाने की वि​धि
1.एक बड़े बाउल में सादा दही डालें. फिर इसे व्हिस्क या हैण्ड ब्लेन्डर का इस्तेमाल कर अच्छी तरह से स्मूद होने तक मिला लें.2.चीनी डालें और तब तक मिलाएं जब तक चीनी दही के साथ अच्छी तरह मिल न जाए. अब लस्सी को थोड़ा पतला करने के लिए पानी मिला दें.3.गुलाब जल और कुछ गुलाब की पंखुड़ियां डालें. इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. गुलाब की पंखुडि़यों या अपनी पसंद की किसी भी चीज से सजाकर ठंडा.ठंडा सर्व करें.Key Ingredients: सादा दही, चीनी , पानी , गुलाब जल , गुलाब की पंखुड़ियां

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news