Search
Close this search box.

नए साल में फिर से शुरू होंगी सस्ती उड़ानें, उड़ान योजना के तहत आठ शहरों में संचालन की तैयारी

Share:

नए साल में उड़ान (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत यात्रियों को सस्ती उड़ान की फिर से सौगात मिलेगी। लखनऊ से मुरादाबाद, चित्रकूट व आजमगढ़ के लिए फ्लाइट सेवाएं देने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पर, खास बात यह है कि अब 72 सीटर एटीआर विमानों की जगह 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे।

उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को हवाई जहाज से सफर करवाने का लक्ष्य रहा है। इसके तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से उड़ान 1, उड़ान 2, उड़ान 3 सहित कई चरणों में सेवाओं की शुरुआत की गई। मगर कोविड व अन्य कारणों से इन सस्ती उड़ानों को जारी नहीं रखा जा सका। सस्ती उड़ानों की दर ढाई हजार रुपये तक थी। इसी क्रम में एक बार फिर केंद्र सरकार ने उड़ान के तहत यूपी के आठ जिलों के लिए फ्लाइटें शुरू करने की तैयारी की है। इसके लिए गुड़गांव की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है। वह लखनऊ, प्रयागराज, श्रावस्ती, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा और मुरादाबाद के बीच उड़ानें शुरू करेगी। जल्द ही उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

72 की जगह 19 सीटर विमानों पर दारोमदार
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पहले 72 सीटर एटीआर विमानों को संचालित किया जा रहा था। मगर यात्री नहीं मिलने के चलते एयरलाइनों को नुकसान हो रहा था। ऐसे में अब 19 सीटर विमानों सेवाएं शुरू करने की तैयारी की गई है।

इन आठ शहरों के बीच शुरू होंगी उड़ानें
प्रदेश के जिन आठ शहरों के बीच उड़ानें शुरू होनी हैं। उसमें लखनऊ से श्रावस्ती, चित्रकूट से प्रयागराज, अलीगढ़ से कानपुर, लखनऊ से मुरादाबाद, चित्रकूट से वाराणसी, चित्रकूट से लखनऊ, चित्रकूट से प्रयागराज, लखनऊ से आजमगढ़, श्रावस्ती से वाराणसी, चित्रकूट से कानपुर, लखनऊ से म्यूरपुर कोरबा, प्रयागराज से श्रावस्ती, कानपुर से मुरादाबाद, कानपुर से श्रावस्ती शामिल हैं।

उड़ान योजना में अब तक यह हुआ
अप्रैल 2017 में उड़ान-1 की लॉन्चिंग हुई। इसके तहत 128 विमानों का 70 एयरपोर्ट से संचालन हुआ। इसमें एयर ओडिशा, टर्बो मेघा एयरवे, अलाएंस एयर और स्पाइस जेट के विमान शामिल हैं। उड़ान-2 के तहत 17 एयरलाइनों को 108 विमानों का संचालन दिसंबर 2017 में दिया गया। उड़ान-3 के तहत 111 रूटों पर 15 एयरलाइनों को जनवरी 2019 में ऑपरेशन सौंपा गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news