फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के दूसरे दिन बुधवार को चाइना पीआर, स्पेन और जापान ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की, जबकि कनाडा और फ्रांस के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा।
बुधवार को चाइना पीआर ने मैक्सिको को 2-1 से, वहीं स्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से और जापान ने तंजानिया को 4-0 से हराया।
ग्रुप सी के पहले मैच में मैक्सिको और चीन पीआर का सामना इस प्रतियोगिता में दूसरी बार हुआ। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत 2014 में हुई थी, जहां मैक्सिको ने 4-0 से जीत हासिल की थी। मैक्सिको ने इस मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश की, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली।
मैच के 49वें मिनट में रुइकी क़ियाओ ने पेनल्टी को गोल में बदल कर चाइना को 1-0 से आगे कर दिया। मेक्सिको ने बराबरी पर जोर दिया लेकिन कई बार मौका मिलने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली। मैच के 90वें मिनट में जिंग्यु यू ने गोल कर चाइना की बढ़त 2-0 कर दी। मेक्सिको के लिए अतिरिक्त समय में गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इसके बाद ग्रुप सी का दूसरा मुकाबले स्पेन और कोलंबिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले को स्पेन ने 1-0 से जीता। मैच का एकमात्र गोल जोन अमेजागा मार्टिनेज ने मैच के 85वें मिनट में किया।
इसके बाद ग्रुप डी के पहले मुकाबले में कनाडा का सामना फ्रांस से हुआ। यह मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।
इस मुकाबले में कनाडा के लिए अन्नाबेल चुक्वु ने मैच के 67वें मिनट में गोल किया, जबकि फ्रांस के लिए 73वें मिनट में लुसिया काल्बा ने गोल किया।
ग्रुप डी के दूसरे मुकाबले में जापान ने तंजानिया को 4-0 से हराया। जापान के लिए उनो शिरागाकी (33′), माओ इतामुरा (67′), अई सुजासावा (75′) और मोमोको तनिकावा (81′) ने गोल किया।