Search
Close this search box.

यूएनजीए में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, मतदान से दूर रहा भारत

Share:

Condemnation Motion Against Russia In Unga India Stayed Away From Voting

संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को यूक्रेन के चार इलाकों पर रूस के कब्जे का विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिसके पक्ष में 143 सदस्य देशों ने मतदान किया। जबकि पांच देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। भारत सहित 35 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया और अनुपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के के खिलाफ एक और निंदा प्रस्ताव पर मतदान के समय भारत अनुपस्थित रहा था। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ में यूएनजीए में कहा कि मतभेदों और विवादों को सुलझाने के लिए संवाद ही एकमात्र उपाय है चाहे वह कितना ही कठिन क्यों न हो। भारत तनाव कम करने के उद्देश्य किए गए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मतदान से दूर रहने का हमारा फैसला हमारी सुविचारित राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news