बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में खेत में काम करने गई एक महिला का शव बुधवार को खेत से बरामद किया गया है। शव झुलसे रहने के कारण आशंका जताई जा रही है कि खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली (वज्रपात) की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवन गांव स्थित भैंसागाछी बहियार की है।
मृतका बागवन गांव निवासी सकलदेव महतो की पत्नी लीला देवी है। बताया जाता है कि लीला देवी मंगलवार की शाम बारिश होने से पहले खेत में मिरचाई (मिर्च) तोड़ने गई थी लेकिन काफी देर बाद भी घर वापस नहीं लौटी, परेशान परिजन रात भर खोजते रहे। सुबह में खोजबीन के दौरान खेत में शव मिलने ही हड़कंप मच गया तथा लोगों की भीड़ जुट गई। शव के हालत से आशंका जताई जा रही है कि खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे मुखिया योगेन्द्र राय ने परिजनों को उचित सहायता का आश्वासन दिया है तथा आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की बातें कही है।