टेलीविजन का बहुचर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर एपिसोड में लोगों को कई हंगामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में प्रसारित हुए शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान घर वाले एक-दूसरे को काफी अब शब्द भी बोलते नजर आए, जिस पर बिग बॉस ने भी काफी नाराजगी जताई।
दरअसल मंगलवार के एपिसोड में जहां श्रीजिता और गोरी के बीच हुई बहस बाजी के दौरान गोरी को उनके बैकग्राउंड के आधार पर जज किया गया तो वहीं अर्चना और सौंदर्या के बीच हुई नोकझोंक के दौरान भी दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाते नजर आएय़ इतना ही नहीं अर्चना ने सौंदर्या को दो कौड़ी की औरत तक कह दिया जबकि सौंदर्या ने अर्चना को स्ट्रगलर कहते हुए नीचा दिखाने की कोशिश की। घर में हुए इस तरह के बर्ताव से ना सिर्फ घर के बाकी सदस्य बल्कि बिग बॉस भी काफी नाराज हुए।
दूसरी तरफ साजिद ने घर की हालात पर बात करते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में दो ग्रुप्स बन गए हैं। एक ग्रुप टीवी एक्टर्स का है तो वहीं दूसरा ग्रुप नॉन टीवी एक्टर्स का है जिसमें मैं भी आता हूं। साजिद ने कहा कि टीवी एक्टर्स नॉन टीवी एक्ट्रेस को देखकर यह सोचते हैं कि यह लोग यहां कैसे आ गए तो वहीं नॉन टीवी एक्टर्स टीवी कलाकारों को देखकर यह सोचते हैं कि हम भी किसी से कम नहीं है। यही वजह है कि दोनों ग्रुप के लोगों के बीच आए दिन बहस बाजी देखने को मिल रही है।
हाल ही के एपिसोड में बैकग्राउंड को लेकर हुए भेदभाव से नाराज बिग बॉस ने घर के कैप्टन गौतम से बातचीत करते हुए यह साफ किया कि बिग बॉस के घर में सभी एक समान है। यहां किसी भी आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता। इसके साथ ही उन्होंने गौतम से घर में हुए विवाद के दोषी सदस्यों को नोमिनेट करने को कहा, जिस पर गौतम ने गोरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना को इस हफ्ते के लिए नोमिनेट किया। इन चारों सदस्यों के बाद अब इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए चुने गए सदस्यों में गोरी, स्टैन, श्रीजिता और टीना के अलावा शालीन भनोट भी शामिल हैं।