हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। माना जा रहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व यह मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक होगी। चुनाव पूर्व बड़ी घोषणाओं की उम्मीद के साथ अपनी मांगों का इंतजार कर रहे विभिन्न वर्गों के लोग मंत्रिमंडल की बैठक से उम्मीद लगाए बैठे हैं। ये बैठक अपरान्ह तीन बजे राज्य सचिवालय में होगी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मोहर और विभिन्न शिक्षण व चिकित्सा संस्थानों का दर्जा बढ़ाये जाने के अलावा सिलाई कटाई अध्यापिकाओं और जलरक्षकों के मामले सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिये जाने की संभावना है।