Search
Close this search box.

प्रदेश में जानलेवा साबित हो रही बारिश, कई जिलों में हुए हादसे, अब तक 11 लोगों की मौत

Share:

उत्तर प्रदेश में आफत बनकर आई बारिश से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। सोमवार को भी कई जिलों में मकान और बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा फसलों और सब्जियों को भी काफी नुकसान हुआ है। पीलीभीत में देवहा नदी का पुल धंसने से अमरिया तहसील से संपर्क कट गया। गोरखपुर में आनंदनगर-गोंडा रूट पर गैंजहवा-कौआपुर स्टेशनों के बीच नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

झांसी के रक्सा और मऊरानीपुर क्षेत्रों में बिजली गिरने से छह लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। कानपुर में ढाबे का छज्जा गिरने से मालिक की मौत हो गई। मैनपुरी में दीवार गिरने से दो लोगों की जान चली गई। बिजनौर में 12 मकानों की छत गिरी गई। गजरौला में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। अमरोहा में भी एक महिला की मलबे में दबने से जान चली गई।

तीन किसानों की हार्टअटैक से मौत 
मैनपुरी के किसनी और कासगंज के  ढोलना व गंजडुंडवारा में बर्बाद फसल देखकर तीन किसानों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मौतें हार्टअटैक से हुई हैं। एटा के अवागढ़ में खेत में सर्प दंश से किसान ने दम तोड़ दिया। उधर, मथुरा में बारिश से तबाह हुए किसानों ने तरोली में प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news