Search
Close this search box.

‘श्वेता की शादी के बाद ज्यादा जिम्मेदार पिता बने अमिताभ..’, जब नव्या से बोलीं जया बच्चन

Share:

सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड का वह सितारा हैं जिनकी चमक 50 साल के करियर के बाद भी फीकी नहीं पड़ी है। बिग बी आज भी फिल्मों में उतने ही सक्रिय हैं जितना 70-80 के दशक में हुआ करते थे। उनके जन्मदिन आइए जानते हैं अभिनेता के निजी जीवन से जुड़ी अहम बातें।

अमिताभ बेशक बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार रहे हैं लेकिन वह अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन को बिलकुल अगल रखते हैं। अपने काम का प्रभाव वह कभी भी परिवार पर नहीं पड़ने देते हैं। काम में व्यस्त होने के बाद भी वह अपने परिवार के लिए जरूर समय निकाल लिया करते हैं। लेकिन शादी के बाद जब वह पिता बने तो ऐसा नहीं हो पाता था। अमिताभ उस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार थे जिसकी वजह से वह काफी व्यस्त रहा करते थे।

उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर कलाकार व्यस्तता की वजह से तीन शिफ्ट में काम किया करते थे। साल 1974 में जब श्वेता बच्चन का जन्म हुआ उस समय जंजीर सुपरहिट हो चुकी थी और अमिताभ बच्चन के पास फिल्मों की लाइन भी लग चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी उन दिनों काफी ज्यादा बिजी रहने लगे। 1974 से 1980 के बीच उन्होंने दीवार, शोले, कभी कभी, चुपके चुपके, अमर अकबर एंथोनी, त्रिशूल और मुकद्दर का सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इतनी व्यस्तता की वजह से वह  परिवार को उतना समय नहीं दे पाते थे। तब जया बच्चन ने बच्चों की देखभाल की।

हाल ही में जया बच्चन ने भी इस बात का खुलासा किया है। नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि श्वेता बच्चन की शादी के बाद अमिताभ बच्चन बेहतर पिता बन पाए। इस बातचीत में जया ने नव्या को बताया कि तुम्हारी मम्मी की शादी के बाद ही वह एक्टिव पैरेंट बने उससे पहले मैं ही सबकुछ किया करती थी। बता दें कि इस साल 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस मौके पर जया अपने बेटे अभिषेक के साथ केबीसी की हॉट सीट पर बैठी नजर आएंगी। इस शो में वह अमिताभ से जुड़े कई बड़े खुलासे भी करती दिखेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news