Search
Close this search box.

इंडियन डेफ क्रिकेट टीम ने जीता डीआईसीसी टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब

Share:

India Deaf Cricket Team- DICC T20 Champions Trophy

इंडियन डेफ क्रिकेट टीम ने अजेय रहते हुए डीआईसीसी टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। खिताबी मकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 39 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 101 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। भारत की तरफ से वीरेंद्र सिंह ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 50 रन बनाए, वहीं इंद्रजीत यादव ने 40 रन बनाए।

डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट जीतने पर इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) के सीईओ रोमा बलवानी ने कहा, यह एक बहुत ही खास टूर्नामेंट था क्योंकि टीम कोरोना महामारी के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रही थी। भारतीय टीन ने अजेय रहते हुए यह टूर्नामेंट जीता है, जो इस जीत को और भी खास बनाती है।

भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, हम 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2022 तक अजमान, संयुक्त अरब अमीरात में डीआईसीसी टी 20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 टूर्नामेंट की कुशलतापूर्वक व्यवस्था करने के लिए अध्यक्ष स्टीफन पिचोव्स्की की अध्यक्षता वाली डीआईसीसी प्रबंध समिति और हमारे कोचों को धन्यवाद देते हैं, साथ ही हम हमारे कप्तान वीरेंद्र सिंह, जिन्होंने हमें यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी दिलाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, के आभारी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news