प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने प्रयागराज मण्डल की विभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए दो टूक कहा कि प्रत्येक आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेला और अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जाये, जिससे हुनरमंद युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य जारी रहे।
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आईटीआई में आने वाले छात्रों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराने में जोर दिया जाये। प्रचार-प्रसार के माध्यम से आईटीआई में चलाए जा रहे कोर्स और सुविधाओं की जानकारी दी जाये। अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
बैठक में आये जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी के आईटीआई के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया जा रहा है, इसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जो सीधे तौर पर छात्रों व रोजगारपरक व्यवस्था से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की है, जिससे हुनर को काम मिले और प्रदेश के रोजगार करते हुए हाथों को रुपया मिले। विभिन्न रोजगार से जुड़े योजनाएं इस कारण ही चलायी जा रही हैं।