Search
Close this search box.

वाल्मीकि जयंती समारोह का पूर्व विधायक ने किया शुभारंभ

Share:

मल्लीताल में आयोजित हुई माता की चौकी

नगर के वाल्मीकि प्रकट दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार रात्रि तल्लीताल वाल्मीकि मंदिर में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के साथ इस अवसर पर आयोजित हो रहे रंगारंग कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, केएमवीएन के पूर्व निदेशक कुंदन बिष्ट व भीमताल के ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे भी वाल्मीकि प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल रहे। इस मौके पर वाल्मीकि मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार, उपाध्यक्ष सतीश पवार, सचिव संजय सिरोही, उपसचिव मोहित बेनीवाल, कोषाध्यक्ष सुनील पवार तथा कमल सिलेलान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन दिनेश कटियार ने किया।

मल्लीताल में हुई माता की चौकी

नगर के मल्लीताल श्रीराम सेवक सभा प्रांगण में शुक्रवार की रात्रि लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में ‘माता की चौकी’ का आयोजन किया गया। इस दौरान हल्द्वानी के रमेश पलड़िया ने अपनी टीम के साथ माता के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सिचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता दीप पांडेय ओर उनकी धर्मपत्नी विनीता पांडेय ने पूजा कर माता की चौकी का औपचारिक शुभारंभ किया। आगे गायकों ने ‘हे गुरुदेव मेरा प्रणाम आपके चरणों में’ भजन गाकर माँ की स्तुति की। इसके बाद फूलों वाली वर्षा व हिटो हिटो भक्तो पूर्णागिरि जै ऊंला सहित अन्य भजन गाये गए। इस दौरान हनुमान द्वारा लंका दहन करने की तथा शिव पार्वती ओर राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रानी साह, सचिव दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, गीता साह, नीरू साह, आभा साह, संगीता श्रीवास्तव, रेखा त्रिवेदी, रेखा पंत, ज्योति वर्मा, पल्लवी गहतोड़ी, रेखा जोशी व सीमा सेठ आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news