विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचैड़ के प्रांगण में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं समस्त उपस्थित कर्मचारियों को मंगलवार को प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाई और तम्बाकू की बुराइयों से अवगत कराया। शपथ ग्रहण में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि किस तरह तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकता है। तम्बाकू के सेवन से मुख्य रूप से होने वाली बीमारी जैसे मुंह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, गले का कैंसर आदि बहुत ही घातक है, जो मनुष्य के जीवन को ही छीन लेते है। मुख्य रूप से कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को इन घातक बिमारियों के प्रति सावधान किया गया और बताया कि वे न तो वे खुद इसका सेवन करें और न ही किसी और को करने दें। इस तरह वे समाज के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका भी निभायेंगे।