राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को भाकियू नेताओं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने जम कर हंगामा किया।
जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि टिकैत पर हमला सरकार के इशारे पर हुआ है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं हुई, तो कोई भी नेता गांव से सुरक्षित नहीं लौटेगा। इस दौरान किसान यूनियन के नेताओं की अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह से जमकर नोक झोंक हुई। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि वह पूरा जिला जाम कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
बता दें कि, बंगलौर में राकेश टिकैत पर स्याही फेंक कर हमले के विरोध में आज किसान यूनियन के नेता कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे थे। किसान यूनियन के नेताओं ने मांग की टिकैत को जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। आरोपी पर हो कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा भाकियू देश भर में आंदोलन शुरू कर देगी।