Search
Close this search box.

घर में ऐसे बनाएं रेस्ट्रोरेंट स्टाइल में मसाला सोया चाप की रेसिपी

Share:

How to make masala soya chaap recipe in restaurant style - रेस्टोरेंट स्टाइल  में बनाएं मसाला सोया चाप रेसिपी

 

  • सोया चाप- 300 ग्राम, क्यूब्स में कटा हुआ
  • दालचीनी स्टिक- 2 इंच
  • हरी इलायची- 5 ग्राम कुटी हुई हल्की
  • तेज पत्ता- 1 ग्राम
  • प्याज- 2 मध्यम कटा हुआ
  • नमक- आवश्यकता अनुसार
  • सौंफ पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती- मुट्ठी भर
  • वनस्पति तेल- 2 बड़े चम्मच
  • लौंग- 3 ग्राम
  • कश्मीरी लाल मिर्च- 1/2 ग्राम पिसी हुई
  • सूखा अदरक पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • फेंटा हुआ दही- 120 मिली
  • गरम मसाला पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • पानी- 2 कप

सोया चाप मसाला बनाने की आसान विधि:

 

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें और फिर सोया चाप डालें।
  • इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • एक बार हो जाने के बाद एक्सट्रा ऑयल को निकाल दें।
  • उसी कढ़ाई में, काली इलायची, हरी इलायची, तेज पत्ता, लौंग और दालचीनी की छड़ी डालें।
  • एक मिनट के लिए भूनें और फिर उसमें प्याज डालें।
  • सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • अब इसमें 1 टेबल स्पून पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • कम से कम 2 मिनट और पकाएं।
  • लाल मिर्च और सूखा अदरक पाउडर डालें।
  • अच्छी तरह मिलाने के बाद 2 मिनट तक पकाएं।
  • फिर 2 टेबल स्पून पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • गैस की आंच धीमी कर दें और हल्का फेंटा हुआ दही डालें।
  • दही को फटने से बचाने के लिए इसे चलाते रहें।
  • अब नमक डालें और 5 मिनट तक पकाएं।
  • एक बार हो जाने पर, सौंफ पाउडर और सोया चाप डालें।
  • अच्छी तरह मिला लें और फिर  1/2 कप गर्म पानी डालें।
  • 5 मिनट तक पकाएं और फिर गरम मसाला डालें।
  • 2 मिनट तक पकाएं और चेक करें कि सोया चाप मसाला तैयार है या नहीं।
  • अगर करी गाढ़ी है, तो पानी डालकर कुछ देर पकाएं।
  • अब तैयार होने के बाद धनिया डालकर सर्व करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news