Sarkari Naukri Result Live: सरकारी नौकरी करना किसका सपना नहीं होता। हर रोज देश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में भर्तियां जारी हैं। इसके लिए या तो नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं या आवेदन शुरू हो गए हैं।
UPPSC APO Main 2022: यूपीपीएससी ने जारी किया एपीओ मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/UPPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी, APO मुख्य परीक्षा, 2022 के शेड्यूल को जारी कर दिया है। आयोग की ओर से हाल ही में प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को जारी किया गया था।
Sarkari Naukri Live : इन पदों पर होगी भर्ती
SSC CGL Recruitment के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विदेश मामलों के मंत्रालय, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA), इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI),नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) समेत कई अन्य मंत्रालयों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Sarkari Naukri: आवेदन भी शुरू हुए
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC CGL 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने वाले हैं, वे अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा हो सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 08 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
Sarkari Naukri Result Live: एसएससी, रेलवे, भेल समेत विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती, जल्दी करें
Sarkari Naukri Result Live: कर्मचारी चयन आयोग/एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2022 के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, वे आवेदन को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।