Search
Close this search box.

पंडालों में विराजीं मां दुर्गा की नयनाभिराम प्रतिमाएं, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Share:

सुसज्जित पंडालों में देर रात तक मां महिषासुरमर्दिनी की प्रतिमाएं पहुंचा दी गईं। इसी के साथ जयकारे गूंजने लगे। सविधि पूजन, आरती के साथ रविवार को शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर पंडालों में मां की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना की जाएगी। इसी के साथ तीन दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आगाज हो जाएगा।

शनिवार की शाम तक पूजा पंडालों को अंतिम रूप दे दिया गया। कोरोना संक्रमण के दो साल बाद इस बार संगमनगरी की दुर्गापूजा में मिनी बंगाल की झलक मिलेगी। लूकरगंज बारवारी की ओर से दुर्गा पूजा पार्क में मेला सज गया। मां की नयनाभिराम प्रतिमा के दर्शन आरंभ हो गए। इसी तरह शहर के कई पंडालों में प्रतिमाएं पहुंच गईं। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

ढाक की थाप गूंजती रही। मां का पंडालों में आह्वान किया गया। सिंह पर सवार मां दुर्गा महिषासुर का वध करते दर्शन दे रही हैं। कुछ पंडालों में रविवार की सुबह प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।  शहर में सिविल लाइंस, लूकरगंज, सिटी बारबारी, बाई का बाग, कटघर, नेतानगर, जार्जटाउन, टैगोर टाउन, दारागंज, बैरहना,कटरा, मम्फोर्डगंज, खुल्दाबाद समेत सौ से अधिक स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगने लगी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news