कुल्लू की गड़सा घाटी में सोमवार देर रात हुए भयंकर अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपति राख के ढेर में तब्दील हो गई। अग्निकांड की घटना बीती रात उस दौरान हुई जब शियाह गांव में स्थित देवता जमदग्नि ऋषि के भंडार गृह (कोठी) में अचानक आग की लपटें उठने लगी। लकड़ी निर्मित भंडार गृह होने के कारण आग बड़ी तेजी से फेल गई।
आग की लपटें देख ग्रामीण मौका पर पहुंच गए ओर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग पर काबू पाना कठिन हो गया वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल भी मौका पर पहुंच गया। आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि अग्निशमन कर्मी भी आग की लपटों पर काबू न पा सके।
आग में देवता के भंडार में रखे बेशकीमती आभूषण सहित सारा सामान जल गया जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। राजस्व व पुलिस टीम मौका पर पहुंच गई है तथा आग से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गई है। आग के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।