Search
Close this search box.

शिमला : टक्कर के बाद खाई में गिरे दो वाहन, तीन मरे

Share:

 

जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पास देने के दौरान दो वाहनों की टक्कर हुई और दोनों खाई में जा गिरे। इस हादसे में एक वाहन के चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। घायल को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल रामपुर में भर्ती किया गया है। हादसा सोमवार रात्रि 11:30 बजे के करीब तकलेच से अढ़ाई किलोमीटर दूर देयोठी के पास हुआ।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने बताया किमझाली से पिकअप मटर लोड कर ढली सब्जी मंडी की तरफ जा रही थी। देयोठी के पास ढांक पर सामने से आ रहे एक वाहन को पास देते समय पिकअप ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन ढांक से लुढ़ककर खाई में जा गिरे। इस हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोग मारे गए, जबकि दूसरे वाहन का चालक घायल हुआ।

उन्होंने बताया कि पिकअप चालक हरीश (31), अंकुश (26) और बलबीर (37) की मौत हुई है। ये तकलेच के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। हादसे का शिकार हुए दूसरे वाहन का चालक राकेश जख्मी है। उन्होंने कहा कि टक्कर लगाने वाली पिकअप मटर से लदी हुई थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस व स्थानीय लोग हादसे के तुरंत बाद मदद के लिए वहां पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों व घायल को खाई से बाहर निकाला और उन्हें मुख्य सड़क तक पहुंचाया। शवों का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news