मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले के रतिया हलके में 10 और नई सड़कें बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। इन सड़कों के निर्माण कार्य पर 13 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये की धन राशि खर्च की जाएगी। गांव कुकड़ावाली से मानावाली, फतेहाबाद-भट्टू रोड नजदीक पेट्रोल पम्प मानावाली रोड से बनगांव-भोडिया खेड़ा, बादलगढ़ से बबनपुर, दादुपुर से हड़ौली, चंदो खुर्द से भूना-रतिया रोड, रतनगढ़-म्योंद रोड से नीकुवाना-भुंडदड़वास रोड, दौलतपुर से हिजरावां कलां, भूथन खुर्द पुल से झलनियां पुल फतेहाबाद-भूना मेन रोड के साथ, भूथन कलां-पालसर रोड, पालसर-गुरूसर रोड से रायपुर ढाणी तक सभी रोड बनाए जाएंगी। ये सभी सड़कें तारकोल से बनाई जाएंगी।
रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने बताया कि इन सड़कों को पक्का करवाने के लिए पिछले काफी दिनों से आसपास के कई गांव के लोग मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 नई सड़के बनाने की स्वीकृति प्रदान कर यहां के लोगों की मांग को पूरा कर दिया है। विधायक ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर कागजी कार्यवाही जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आगामी दिसंबर माह तक टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि आगामी जून-जुलाई 2023 तक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो सके।
उन्होंने बताया कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रतिया विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही इन सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर कार्यवाही शुरू की जाएगी। विधायक लक्ष्मण नापा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।