धुबरी जिला के भसानी चर (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्मपुत्र नद में आज मुसाफिरों से भरी एक नाव डूब गई। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों के बह जाने की आशंका है। हादसा धुबरी जिले के फुलबारी में ब्रह्मपुत्र नद पर निर्माणाधीन पुल के पास हुआ है। नाव पर 40 से अधिक लोग सवार थे।
हादसे की सूचना मिलने पर प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की बंगाईगांव एवं गुवाहाटी से दो टीमें रवाना की गई हैं। हालांकि बीएसएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं। एसडीआरएफ की टीम भी तलाशी अभियान में जुटी हुई है।
प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इसके कारण ब्रह्मपुत्र नद के बीचों-बीच नाव डूब गयी। हालांंकि अधिकांश लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल सर्किल अधिकारी (राजस्व चक्र अधिकारी) संजू दास समेत 10 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।