धुबरी जिले के भसानी चर (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) इलाके में ब्रह्मपुत्र नद में नाव डूब जाने की वजह से 10 से 12 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में राजस्व चक्र अधिकारी सहित कई कर्मचारी शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर नद में लापता लोगों की तलाश और राहत अभियान में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को धुबरी राजस्व चक्र अधिकारी संजू दास के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक दल आमिने चर इलाके में फील्ड वेरिफिकेशन करने गए हुए थे। फील्ड वेरिफिकेशन करने के बाद लौटते समय जिले के फुलबारी में ब्रह्मपुत्र नद पर निर्माणाधीन पुल के पास आयरन जंगल के पास उनकी नाव पानी में डूब गयी। नाव डूबने से राजस्व चक्र अधिकारी संजू दास, लाट मंडल (लेखपाल) निजामुद्दीन, पीटर नामक एक अन्य सहकर्मी समेत 10 से 12 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए।
जिले के अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया है कि घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ के जवान नद में डूबे लोगों की तलाशी के लिए अभियान चला रहे हैं।