जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में गुरुवार को ज्ञानवापी सर्वे में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर सुनवाई होगी। इसके साथ ही पक्षकार बनने के आवेदनों पर जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी। उधर, जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलपति तिवारी ने भी पक्षकार बनने के लिए आवेदन दाखिल किया है।
अदालत में हिंदू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु जैन की ओर से दिए गए आवेदन पर भी सुनवाई होनी है, जिसमें सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के एक्सपर्ट से कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई है।
इस मामले में वादिनी राखी सिंह की ओर से कार्बन डेटिंग की मांग का विरोध किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने करमाइकल लाइब्रेरी के मलबे से बरामद हजारों वर्ष पुराने मिले गणेश लक्ष्मी की मूर्ति संरक्षित करने के मुद्दे पर भी सुनवाई होनी है।