पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। नत्थापुरवा के पास गांव के उदन ने पुलिस को बताया कि मेरी 15-16 साल की बेटी है। किशोर की उससे नजदीकी थी, इसलिए उसे मार डाला।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को आधी रात में चार लड़कों को घेरकर उन पर हमला किया गया। तीन तो मौके से फरार हो गए लेकिन एक 14 वर्षीय किशोर को हमलावर अगवा कर ले गए। रातभर ग्रामीण खोजबीन करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार दोपहर को पुलिस से शिकायत की गई।
पुलिस ने अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। रामपुर गांव निवासी बबलू किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा सौरभ मंगलवार को दोस्त कौशल, राकेश व सनी के साथ मुंडन संस्कार में शामिल होने उन्नाव गया था। रात करीब 12 बजे लौटते समय नत्थापुरवा के पास गांव के उदन व सोनू ने घेर लिया।
चारों भागने लगे तो लोहे की रॉड फेंककर मारी जो वह सौरभ को लगी। सौरभ वहीं गिर गया। इस बीच तीनों दोस्त वहां से बच निकले। उन्होंने आकर घटना की जानकारी दी। एसीपी कर्नलगंज अमरनाथ यादव ने बताया कि मामले में बबलू की तहरीर पर उदन, सोनू व अन्य अज्ञात पर अपहरण व हमला करने की धारा में केस दर्ज किया गया है।
बोले थे इसको मार दो
सौरभ के दोस्त कौशल, राकेश व सनी काफी डरे थे। उन्होंने बताया कि हमला करने वालों के हाथों में असलहे भी थे। कह रहे थे कि मार दो। यह बात जब सौरभ के परिजनों को बताई तो वे भी दहशत में आ गए।