Search
Close this search box.

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री जयंती पटनायक का निधन, पुरी के स्वर्ग द्वार में आज होगा अंतिम संस्कार

Share:

Janaki Ballabh Patnaik cremated in Puri | OdishaChannel.com

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री जानकी वल्लभ पटनायक की धर्मपत्नी जयंती पटनायक (90 वर्ष) का बुधवार रात निधन हो गया। उनके आखिरी समय में पुत्र पृथ्वी पटनायक, बहु सस्मिता पटनायक, बेटी सुदत्ता पटनायक, दामाद सौम्यरंजन पटनायक उपस्थित थे। आज पुरी में उनका अंतिम संस्कार होगा।

जयंती पटनायक के निधन पर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

श्रीमती पटनायक चार बार संसद सदस्य रहीं। 1981 में वे पहली बार कटक लोकसभा सीट से उप चुनाव में जीत कर सांसद बनीं। इसके बाद 1984 में दूसरी बार वे कटक लोकसभा सीट से सांसद बनीं। इसी तरह 1996 व 1998 में वह ब्रह्मपुर लोकसभा सीट से सांसद बनीं।

1992 में पीवी नरसिम्हा राव के शासनकाल में देश में पहली बार महिला आयोग का गठन किया गया था। 1992 से 1995 तक उन्होंने इस आयोग की पहली अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news