Search
Close this search box.

बिरयानी तो कई बार खाई होगी, अब खाइये कटहल का मसाला परांठा

Share:

how to make kathal ka paratha in desi style - Kathal Ka Paratha Recipe :  बिरयानी तो कई बार खाई होगी, अब खाकर देखें कटहल का मसाला पराठा

  • गेहूं का आटा- 2 कप
  • पानी- 1 कप
  • रिफाइंड तेल- 4 बड़े चम्मच
  • कटहल- 250 ग्राम
  • धनिया पत्ती- 3 बड़े चम्मच
  • हरी मिर्च- 2
  • जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी- 1/3 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • चने का आटा- 2 बड़े चम्मच
  • अदरक का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • सूखे आम का पाउडर- 1/3 छोटा चम्मच

 

कटहल का परांठा बनाने की आसान विधि:

 

  • इस यम्मी परांठे को बनाने के लिए हाथों में थोड़ा-सा तेल लगाकर कटहल को छीलकर बड़े टुकड़ों में काट लें।
  • अब कटहल के टुकड़ों को मध्यम आंच पर 1/4 कप पानी से भरे प्रेशर कुकर में डालें।
  • ढक्कन बंद करें और एक सीटी आने तक पकने दें।
  • जब इसमें सीटी आने लगे तो आंच धीमी कर दें और इसे 3 से 4 मिनट तक और पकाएं।
  • इस बीच, पराठों के लिए आटा गूंद लें।
  • आटा गूंथने की एक प्लेट लें और उसमें 2 टेबल स्पून तेल के साथ गेहूं का आटा डालें।
  • आटे को अच्छी तरह मिला लें, ताकि आटे में तेल समान रूप से लग जाए।
  • इसके बाद, 1 कप पानी में छोटे-छोटे हिस्से डालकर नरम आटा गूंथ लें।
  • आटे को गीले कपड़े से ढककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
  • 4 मिनट बाद गैस बंद कर दीजिए और प्रेशर अपने आप निकल जाने दीजिए।
  • इसके बाद कटहल को दबा कर चेक करें कि कहीं कटहल नरम तो नहीं हो गया है।
  • कटहल के टुकडों को एक चलनी में निकाल लीजिए और उनका पानी निकाल दीजिए।
  • टुकड़ों को एक बाउल में निकाल लें और अच्छी तरह मैश कर लें।
  • एक कड़ाही गरम करें और उसमें बचा हुआ तेल डालें।
  • इसमें बेसन डालकर लगातार चलाते हुए रंग बदलने और महक आने तक भून लीजिए।
  • बेसन भुनने के बाद इसमें जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • मसाले को ब्राउन होने से बचाने के लिए आंच धीमी कर दें।
  • लगातार चलाते हुए कटी हुई हरी मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और अदरक का पेस्ट डालें।
  • अब मसाले को चलाते हुए भून लें।
  • अब पैन में मैश किया हुआ कटहल, नमक, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालें।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें और कटहल को मध्यम आंच पर भून लें।
  • इसमें हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • स्टफिंग बनकर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए और थोड़ा ठंडा होने दीजिए।
  • हाथ पर थोड़ा- तेल लगाकर चिकना कर लीजिए।
  • आटे से एक छोटी लोई उठाइये और गोल लोई बना लीजिए।
  • नरम और चिकना होने तक गूंद लें।
  • इसे पेड़े जैसा आकार देने के लिए थोड़ा-सा चपटा करें।
  • लोई को सूखे आटे में लपेट कर 3 से 4 इंच की गोल शीट में बेल लें।
  • इसके ऊपर 1 से 2 चम्मच स्टफिंग की परत बिछाकर समान रूप से फैलाएं।
  • परांठे को चारों तरफ से उठाइए और स्टफिंग को अच्छी तरह बंद कर दीजिए।
  • पराठों को समान रूप से फैलाने के लिए इसे अपनी उंगलियों से समतल करें।
  • आटे की लोई को फिर से सूखे गेहूं के आटे में लपेट कर 6 से 7 इंच के व्यास में परांठे में बेल लें।
  • मध्यम आंच पर एक तवा गरम करें और उसके ऊपर थोड़ा तेल फैलाएं।
  • बेले हुए पराठे को तवे के ऊपर रखिये और नीचे से सिकने दीजिए।
  • इस बीच, एक और पराठा बेल लें।
  • जब पराठा सतह से काला हो जाए, तो उसे पलट दें और दूसरी तरफ से ब्राउन चित्ती आने तक सिकने दें।
  • परांठे के इस तरफ थोड़ा सा तेल लगाकर समान रूप से फैलाएं।
  • साइड को पलटें और इस साइड पर भी थोड़ा सा तेल लगाएं।
  • अब परांठे को धीमी आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन चित्ती आने तक चमचे से दबाते हुए सेक लीजिये।
  • भुने हुए परांठे को तवे से उतार कर प्लेट के ऊपर रखे प्याले के ऊपर रखिये और इसी तरह बाकी के परांठे भी बनाकर तैयार कर लीजिए।
  • अब स्वादिष्ट कटहल के भरवां परांठे बनकर तैयार हैं।
  • इन्हें हरे धनिये की चटनी, दही या अपने स्वादानुसार किसी भी सब्जी के साथ गरमा गरम खाइए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news