लोहता थाना क्षेत्र के रिंगरोड के पास अनन्तपुर ग्राम के निकट गड्ढे में मिले महिला के शव का शिनाख्त होते ही पुलिस ने छानबीन कर हत्यारे प्रेमी को दबोच लिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो व मृत महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया। ब्लाइंड मर्डर का सफल अनावरण होने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने लोहता पुलिस टीम को बधाई भी दी।
एसपी ग्रामीण ने मंगलवार को बताया वारदात के बाद क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उनके निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। लोहता पुलिस टीम मामले की छानबीन के साथ आरोपित के सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान सटीक लोकेशन मिलने पर हत्यारोपी मीरापुर बसही निवासी राजकुमार यादव पुत्र स्व. कन्हैला लाल को धमरिया पुल के पास से मय आटो के साथ गिरफ्तार किया गया।
-महिला का लालच और दबाब बना पैसा मांगना हत्या का कारण
.पूछताछ के दौरान राजकुमार यादव ने बताया कि मेरी शादी पायल विश्वकर्मा से 10 वर्ष पूर्व हुई थी। जिसमें मेरे ससुराल वाले जीविकोपार्जन के लिए आटो खरीद कर दिये थे। शादी के थोड़े समय बाद ही मेरी जान पहचान अर्चना पटेल से हो गई। अर्चना का उसके पति से विवाद होने के कारण वह अपने मायके में रहती थी। जिससे हम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी थी। मैं अपनी आटो चालन से होने वाली सारी कमाई उस पर खर्च करता था। अभी कुछ दिन पहले वह अपनी बहन के इलाज के लिए 40,000. रुपये मांग रही थी। उसकी पैसे मांगने की आदतों से तंग आकर 23 सितम्बर को मैने उसे तुलसी बिहार कालोनी बुलाया। इसके बाद अपने आटो में बैठाकर अपने साथ उसे भी बीयर पिलाया। जब वह काफी नशे मे हो गयी। तब मैने उसी के दुपट्टे से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका मोबाइल ले लिया। इसके बाद अपने आटो से शिवपुर परमानन्दपुर होते हुए हरहुआ रिंगरोड पर पहुंचा। देर रात ग्राम अनन्तपुर के निकट सड़क के सर्विस लेन के किनारे अर्चना के शव को फेंक कर भाग निकला।