पंजाब के लोकगायक सिद्दू मूसेवाला की रविवार शाम हुई हत्या में लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आने के बाद पंजाब की जेलों में बंद लारेंस बिश्नोई और बम्बीहा गैंग के गुर्गों को अलग कर दिया गया है।
हत्या के कुछ घंटे बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है। इसके बाद सीआईडी ने इनपुट दिया कि पंजाब की जेलों में बंद लारेंस बिश्नोई गैंग तथा दविंद बम्बीहा गैंग के गुर्गों में झड़प हो सकती है।
इसके बाद डीजीपी वीके भावरा ने रविवार देर रात आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद जेलों में बंद दोनो गैंग के गुर्गों की बैरकों को अलग करने के आदेश जारी किए गए। सोमवार सुबह जेलों में कैदियों व हवालातियों की हाजरी लेकर बैरक बदल दी गई। जेल प्रशासन ने आदेश जारी किए गए हैं कि आगामी आदेशों तक दोनो गैंग के गुर्गों को बाहर नहीं निकाला जाएगा।