हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रविवार रात हुए हादसे में आईआईटी बीएचयू के तीन विद्यार्थियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना के बाद से हर कोई उनके कुशल क्षेम जानने में लगा है। हादसे में विद्यार्थियों के मोबाइल टूट जाने के कारण उनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है। आईआईटी बीएचयू प्रशासन उनके परिजनों से सम्पर्क कर छात्रों की सेहत से जुड़ी जानकारी करने मे लगा है।
हादसे में घायल आईआईटी बीएचयू के दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं। आईआईटी प्रशासन ने छात्रा और छात्र के नाम की रात 12 बजे पुष्टि की। यह सभी छात्र और छात्रा अपने निजी दौरे पर कुल्लू गए थे। उनके परिजनों से भी संपर्क किया गया।
आईआईटी प्रशासन के अनुसार घायल छात्रा कानपुर की रहने वाली निष्ठा बोदानी (30), राजस्थान जयपुर निवासी लक्ष्य सिंह (21) और हरियाणा फरीदाबाद निवासी ईशान गुप्ता (23) शामिल है। यह सभी आईआईटी बीएचयू में चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। लक्ष्य सिंह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का छात्र, जबकि निष्ठा और ईशान केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं। वहीं, आईआईटी के प्रोफेसर और कर्मचारी भी घायल छात्रों के बारे में जानकारी लेने में जुटे रहे हैं।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा के अनुसार छात्रा और दोनों छात्र को चोटें आई हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। सभी बंजार स्थित अस्पताल में भर्ती हैं। आईआईटी बीएचयू डायरेक्टर प्रो. पीके जैन के अनुसार छात्रों के परिजनों से संपर्क किया गया। छात्रों के परिजन कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। घायल छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
पर्यटकों से भरी ट्रवेलर सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी
आईआईटी बीएचयू के छात्रों के घायल होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए साथियों को मिली तो साथी घबरा गए। देर तक संपर्क करने की कोशिश में लगे रहे। कुछ छात्र अपने प्रोफेसर और अन्य साथियों से कुशलक्षेेम जानने में लगे रहे।