Search
Close this search box.

उर्स को लेकर बदला रहेेगा यातायात

Share:

कानपुरः उर्स को लेकर वाहनों के आवागमन में परिवर्तन

उर्स मेला को लेकर कानपुर यातायात पुलिस ने लखनऊ से जनपद आने व जाने वाले वाहनों के आवागमन में शनिवार शाम से परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन जाजमऊ में स्थित हजरत काजी सिरायजुद्दीन उर्फ दादा मियां एवं मख्दूम शाह आला की दरगाह में होने वाले उर्स को देखते हुए किया गया है। यहां पर काफी संख्या में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उर्स में आने वाले जायरीनों के वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की है।

कानपुर यातायात पुलिस ने जायरीनों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया है। इसके तहत वाहनों के आवागमन में परिवर्तन किया गया है। जाजमऊ इलाके में शनिवार शाम से यातायात बदला रहेगा और रविवार को उर्स की समाप्ति तक लागू रहेगा।

यातायात पुलिस के मुताबिक अकील कंपउंड से बीमा चौराहे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। सभी वाहन अकील कंपाउंड से दाहिने मुड़कर केडीए चौराहे से होते हुए जेके प्रथम चौराहा पहुंचकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। कानपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन रामादेवी से रैंप से चढ़कर फ्लाईओवर से होते हुए जाएंगे। जबकि रामादेवी से जाजमऊ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जे.के. चौराहे से केडीए चौराहा होते हुए जाएंगे।

इसी क्रम में उन्नाव से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बीमा चौराहे से दाहिने एवं बाएं नहीं जा पाएगें। यह वाहन जेके चौराहा या हरजेंदर नगर चौराहा से जाएंगे। नासिर हास्पिटल से दाहिने तरफ मस्जिद और मजार की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

उर्स स्थल के पास बने हैं दो पार्किंग स्थल

यातायात पुलिस ने उर्स में वाहनों से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है। यहां फतेहपुर और रामादेवी की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जेके चौराहे से बाएं मुड़ने के बाद केडीए चौराहे से दाहिने तरफर अकील परिसर में खड़े किये जाएंगे। इसी तरह उन्नाव से आने वाले दो पहिया वाहन जाजमऊ विश्वकर्मा गेट के पास स्थित मामर ग्राउंड बाजपेयी नगर में वाहन खड़े किये जायेंगे। जबकि सभी चार पहिया वाहन और बस जेके चौराहे से दाहिने मुड़ने के बाद केडीए चौराहे से होकर अकील परिसर और सुल्तान टेनरी के मैदान में खड़े किए जायेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news