Search
Close this search box.

अमित शाह और खड़से की मुलाकात : एनसीपी बोली नो टेंशन

Share:

Amit Shah and Khadse meeting: NCP said no tension

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से की संभावित मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि राकांपा की ओर से दावा किया गया है कि इसे लेकर कोई टेंशन नहीं है।

चर्चा है कि एकनाथ खड़से की अमित शाह से मुलाकात होने वाली है। इसे लेकर फोन पर दोनों की बातचीत भी हुई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि खडसे फिर से भाजपा में घर वापसी कर सकते हैं। हालांकि राकांपा ने इसका खंडन किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेश तपासे के अनुसार एकनाथ खड़से ने अमित शाह से फोन पर बात की है। यह सभी बातें पार्टी प्रमुख शरद पवार के संज्ञान में लेते हुए खड़से ने की है। वे शरद पवार के साथ अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। वे भाजपा में शामिल होंगे यह खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

तपासे के अनुसार वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से को एमएलसी सहित पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अमित शाह से मुलाकात किस मुद्दे पर करनी है, इस संबंध में खड़से ने शरद पवार को सूचित किया है। शरद पवार की इजाजत पर ही खड़से ने अमित शाह से फोन पर बात की। वे अकेले नहीं जाने वाले हैं बल्कि शरद पवार के साथ जाएंगे अभी यह मुलाकात नहीं हुई है। यदि मुलाकात होती है तो खड़से के साथ शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। लिहाजा खड़से के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं अफवाह हैं और पूरी तरह से गलत है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news