आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में हुई कलाकार आदर्श मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी सुशील उर्फ गोल्डी यादव का शुक्रवार शाम को पुलिस से आमना-सामना हुआ। पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि बीस सितंबर की शाम को कंधरापुर थाना के हरिहरपुर गांव में कुछ बदमाशों ने युवा कलाकार आदर्श मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था।
पुलिस ने घटना के अनावरण में तत्परता दिखाई। घटना के दूसरे ही दिन नामजद अभियुक्त मोनू यादव को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मोनू यादव से मुठभेड़ के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनुराग आर्य ने घटना का खुलासा किया।
पूछताछ में अभियुक्त गोल्डी ने बताया कि अभियुक्त व मृतक एक-दूसरे से परिचित थे, एक-दूसरे के यहां आना- जाना था। लगभग छह माह पूर्व इसके बड़े भाई सोनू यादव के साथ ह्रदय मिश्रा, आदर्श मिश्रा की किसी बात को लेकर कहासुनी व मारपीट हुई थी। इसके बाद घटना के एक दिन पूर्व 19 सितंबर को पुनः लक्षिरामपुर में अभियुक्त व उसके साथियों की कहासुनी आदर्श मिश्रा व साथियों के साथ हुई थी।
जिसका बदला लेने के लिए अभियुक्त ने उक्त घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि घटना के समय अभियुक्त काजू शर्मा मोटरसाइकिल चला रहा था, अभियुक्त पीछे बैठा हुआ था। एसपी ने बताया कि उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक असलहा 315 बोर, एक कारतूस व दो अदद खोखा 315 बोर बरामद किया गया है। घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट एवं धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।