पीएफआई के संदिग्ध दो कार्यकर्ताओं को एटीएस ने आदमपुर थाना क्षेत्र से उठाया है। पिछले दो दिन से चल रही कार्रवाई में इन दोनों के खिलाफ कई पुख्ता सबूत मिले थे। मोबाइल में पीएफआई के कई बड़े नेताओं के नंबर मिले। अन्य कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। एटीएस ने आदमपुर के आलमबाग से मोहम्मद शाहिद और जैतपुरा के कच्चीबाग से रिजवान को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर इलाके के अन्य युवकों से भी एटीएस पूछताछ कर रही है।
पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) द्वारा आतंकी फंडिंग को लेकर देश भर में एनआईए और एटीएस की टीम छापा मार रही है। एनआईए और एटीएस की टीम ने गुरुवार को ही आदमपुर और जैतपुरा में छापा मारा था। टीम ने इस दौरान उनके मोबाइल कॉल डिटेल और उनके परिचितों के बारे में जानकारी खंगाली थी। गया। सिगरा के लल्लापुरा में भी टीम धमकी थी। हालांकि यहां से किसी को उठाया नहीं गया। शुक्रवार की सुबह ही लल्लापुरा में इसकी चर्चाएं रही। वहीं, भेलूपुर के बजरडीहा, मदनपुरा, वरुणा जोन के सरैया, पुरानापुल, आदमपुरा और जैतपुरा, शिवपुर में भी हलचल मची रही।