Search
Close this search box.

एपीओ प्रारंभिक सहित तीन परीक्षाओं के परिणाम आयोग ने किया जारी

Share:

Prayagraj News :  यूपीपीएससी।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1079 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। यह परीक्षा 21 अगस्त को एक सत्र में आयोजित हुई थी।

मुख्य परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में बाद में सूचना जारी की जाएगी। प्रश्नगत परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कट ऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे तथा इसकी सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की जाएगी। परीक्षा परिणाम पूर्णतया औपबंधिक है।

अत: इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और न ही उन पर विचार होगा। उक्त परीक्षा परिणाम उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में न्यायालय के द्वारा पारित अंतिम आदेश के अधीन होगा। गौरतलब है कि सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2022 के लिए 69 पदों के सापेक्ष  कुल 64100 ऑनलाइन आवेदन मिले थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 33315 सम्मिलित हुए थे।असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, रसायन विज्ञान के परिणाम जारी 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के रिक्त 15 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 19 से 21 सितंबर के बीच आयोग में साक्षात्कार संपन्न हुआ। साक्षात्कार के बाद रश्मि कुमारी, प्रणय कुमार तिवारी, अजय कुमार शुक्ला, गौतम आनंद, सुधीर कुमार, प्रगति दुबे, आदित्य प्रताप सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, रानी राय, राजेश कुमार सिंह, संदीप सामंत सिंह, शिवांगी पांडेय, निशांत श्रीवास्तव, दीपक कुमार और दिनेश चंद्र शर्मा सफल हुए हैं। वहीं शिक्षाशास्त्र विषय में पांच पदों के लिए 22 सितंबर को साक्षात्कार लिया गया था। इसमें नेहा मिश्रा, नीलमणि त्रिपाठी, श्याम सिंह, डॉ. रामनरेश, रेनम मलिक का चयन हुआ है। रसायन विज्ञान में चार पदों के लिए 22 सितंबर को इंटरव्यू संपन्न हुआ। साक्षात्कार के बाद पुष्कर मिश्र, गौरव कुमार, अनिरूद्ध सिंह और सरिता गोंड को सफल घोषित किया गया।

सहायक आचार्य साइकियाट्री के तीन पदों का परिणाम घोषित 
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) साइकियाट्री के तीन पदों पर सीधी भर्ती के तहत 22 सितंबर को साक्षात्कार संपन्न हुआ था। इंटरव्यू के बाद पूजा शतदल, संतोष कुमार केशरवानी और मधु को सफल घोषित किया गया है। उक्त परिणाम में जिन अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक रूप से हुआ है, उनका चयन आयोग द्वारा वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने तक औपबंधिक रहेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news