Search
Close this search box.

अयोध्या के कलाकारों द्वारा पन्द्रह दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

Share:

Fifteen-day Sri Ramlila Mahotsav inaugurated by the artists of Ayodhya today

पन्द्रह दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार से किया जायेगा। महोत्सव के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। नगर के संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान में श्री रामलीला ट्रस्ट की बैठक हुई। जिसमें शुक्रवार से हो रही 15 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। शहर के पंचरस्ता स्थित रामलीला मैदान में बाबा सागर दास आदर्श रामलीला मंडल हनुमानगढ़ी अयोध्या के कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। महोत्सव में मंच पर एक से बढ़कर एक लीलाओं के मंचन पर लीलाओं के मंचन संग बेहतरीन संवाद होंगे ।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक व प्रभारी हरिव्रत मिश्रा ने बताया कि आज से श्री रामलीला महोत्सव के मंचन का आगाज होगा। यह आयोजन आगामी 15 दिन तक चलेगा। समापन 07 अक्टूबर को श्री राम की राजगद्दी के मंचन के साथ किया जाएगा।

संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामलीला मैदान के प्रधानाध्यापक सतीश त्रिपाठी ने बताया कि श्री रामलीला महोत्सव के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। श्री रामलीला महोत्सव तैयारी के लिए रामनिवास अग्रवाल, सौरभ त्रिपाठी, डॉ० अरविंद चतुर्वेदी, मुन्नालाल जयसवाल, आदि लोग शामिल हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news